उत्तराखंड के ऋषिकेश में शहर की चकाचौंध से बहुत दूर ऋषि वशिष्ठ गुफा स्थित है जोकि ऋषिकेश में ध्यान लगाने के लिए सभी उत्तम स्थानों में से एक है। ये प्राचीन गुफा गंगा नदी के किनारे तट पर स्थित है।
चारों ओर से गूलर वृक्षों के घने जंगल के बीच में स्थित ये गुफ़ा बहुत ही शांत और ध्यान लगाने योग्य है। इस पूरे स्थान में और इसके आस पास के स्थान में भी आप एक अलग दिव्यता की अनुभूति करेंगे।